:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय – पत्नी से हुआ मामूली विवाद और नाराज पति ने गले में फंदा लगाकर दे दिया जान,वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बलिया पटेल चौक के रहने वाले अशर्फी सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार पत्नी से मामूली विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर घर में ही गले में फंदा लगाकर पति ने आत्महत्या कर लिया। परिजनों कि माने तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक वह दरवाजा नहीं खोला तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पति घर में हीं गले में फंदा लगाकर लटका हुआ था। आनन फानन में इस घटना की सूचना साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




