मधुबनी-पुलिस अभिरक्षा से धक्का देकर फरार लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में शौच का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से भागे आरोपी को रविवार देर रात बासोपट्टी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बघाट के अमोल कुमार महतो के पुत्र रौशन कुमार के रूप में किया गया है।
जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रेस प्रतिनिधियों को बताया है कि रौशन कुमार लूट कांड का आरोपी हैं। जो पुलिस अभिरक्षा से शौच ले जाने के क्रम में 10. 2. 2025 को चौकीदार को धक्का देकर हिरासत से भाग गया था। जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी बिच पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि रौशन कुमार अपने घर ट्रेन के रास्ते जा रहा है। प्राप्त सूचना को लेकर वरीय पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई को लेकर पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से भागे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध आबस्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें