रिपोर्ट- अमित कुमार!
ब्रेकिंग न्यूज़ हेडलाइन:
“तेजस्वी यादव के सत्तू वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, दिलीप जयसवाल ने साधा निशाना”
बिहार की राजनीति में अब सत्तू और मखाने की चर्चा तेज हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि लालू यादव उन्हें सत्तू घोलना सिखा देंगे। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने करारा जवाब दिया और कहा कि “अच्छा हुआ कि तेजस्वी अब सत्तू और मखाने की बात करने लगे, चारा खाने की जरूरत बिहार में किसी को नहीं पड़ेगी।”
बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है।
बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह अब 300 दिन नहीं, बल्कि 365 दिन मखाना खाएंगे और अगर सत्तू घोलना नहीं आता, तो लालू यादव उन्हें सिखा देंगे।
इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अब बिहार की पारंपरिक चीजों की अहमियत समझ में आ रही है, यह अच्छी बात है। लेकिन बिहार को अब “चारा खाने” की जरूरत नहीं है।
“अच्छा हुआ कि अब उनको सद्बुद्धि आ गई और मखाना, भुजा और सत्तू की बात करने लगे। चारा खाने की जरूरत बिहार में किसी को नहीं पड़ेगी।”