ऑटो और ट्रैक्टर में टक्कर, चार जख़्मी, गुस्साए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस वाहन पर किया पथराव।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

सीएनजी ऑटो और ट्रैक्टर में जोड़दार भिंडत। ऑटो पर बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल। गुस्साए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस वाहन पर किया पथराव।

-मुंगेर लखीसराय राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के डकरा सतखजुरिया के पास सीएनजी ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जोड़दार टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।सड़क दुर्घटना में ऑटो के पचखड़े उड़ गए ।ऑटो पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजवाया गया ।जहां इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल में 21 वर्षीय सीएनजी चालक शुभम कुमार, 28 वर्षीय चितरंजन कुमार, 20 वर्षीय रौशन कुमार और 21 वर्षीय नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सभी सिंघिया, शिवकुंड और बहाचौकी पंचायत के रहनेवाले है। वही रोशन नीतीश ओर शुभम की गम्भीर स्थिति बाई हुई है घायल लोगों ने बताया कि वे लोग घर जाने के करबला के पास सीएनजी ऑटो से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसके कारण ऑटो पर बैठे चालक सहित चार लोग घायल ही गए।
बाइट चितरंजन घायल युवक
बाइट: बमबम कुमार घायल का परिजन

घटना की जानकारी मिलने के बाद साफियासराय थाना क्षेत्र के डायल 112 की पुलिस वाहन पहुंची जहां गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को देख उग्र हो गए ।ग्रामीणों को उग्र देख पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर वाहन पर बैठ कर भाग गए।वही ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया जिसके कारण पुलिस के वाहन भी क्षति पहुंची है।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है स्थानीय पुलिस ओर मिट्टी माफिया की मिली भगत से गंगा किनारे मिट्टी उगाही की जाती है और यह काम हर रोज शाम शुरू हो जाता है और ट्रैक्टर चालक मिट्टी ढुलाई के कारण सड़कों पर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाता है जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें