राजधानी में शराब माफिया का दारोगा पर  जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना

– पटना नितीश सरकार शराब के कारण कितने पुलिस पदाधिकारी की जान जोखिम मे डालेंगे
शराब माफियाओं ने दारोगा पर किया जानलेवा हमला, भागकर बचाई खुद की जान

पटना बार-बार सूचना मिल रही थी कि एक मोहल्ले में शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने के बाद दारोगा वहां पहुंचे और मोबाइल से शराब खरीदते और बेचते हुए वीडियो बनाने लगे। तभी अचानक उनपर हमला हो गया।

बिहार में शराबबंदी है, इसकों लेकर पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान पटना में शराब माफियाओं ने पीएसआई दरोगा पर हमला कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। मामला अगमकुआं थाना अंतर्गत कुम्हरार मुसहरी टोला की है। पुलिस अब उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

शराब बेचने की सूचना पर जांच में गये थे ट्रेनी दारोगा
पीएसआई दारोगा अमित कुमार ने बताया कि अगमकुआं थाना प्रभारी को बार-बार इस बात की सूचना मिल रही थी कि मुसहरी में धड़ल्ले से शराब
खरीदी और बेची जा रही है। इस बात की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने अमित कुमार जो इसकी जांच के लिए उक्त स्थान पर भेजा। थानाध्यक्ष के आदेश पर पीएसआई दारोगा अमित कुमार शराब बेचने की सूचना पर जांच करने गए थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि वहां धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है।

पीएसआई दारोगा अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और शराब खरीदते और बेचते हुए वीडियो बनाने लगे। तभी शराब माफियाओं की नजर उस पीएसआई दारोगा पर पड़ गई। अमित कुमार को वीडियो बनाते देख शराब माफिया उग्र हो गये और पीएसआई दरोगा अमित कुमार पर हमला कर दिया। हमला होते ही वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। हालाँकि उन लोगों ने अमित कुमार का कुछ दूर तक पीछा भी किया। इस दौरान उनके हमले से अमित कुमार घायल हो गये, लेकिन उस समय पीएसआई दरोगा की जान बच गई।

बाइट : – संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष अगमकुआं

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें