रिपोर्ट- सुमित कुमार!
जमालपुर- किऊल रेल सेक्शन पर मेगा ब्लाक शुरू, परिचालन बंद। 9.05 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें।आज देर से चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस और बांका इंटरसिटी!
मुंगेर: मालदा रेल मंडल के जमालपुर- किऊल रेल सेक्शन पर रविवार की सुबह 9.05बजे से मेगा ब्लाक शुरू हो गया है। मेगा ब्लाक 3 बजे तक रहेगा। ऐसे में छह घंटे तक अप और डाउन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। 11 पैसैंजर ट्रेनों को रद है। कुछ को समय बदल कर चलाया जा रहा है। मेगा ब्लाक में जमालपुर जंक्शन पर अंग्रेज जमाने में निर्मित 1861 ई वी में बने रेलवे के दो फुट ओवरब्रिज को धराशायी किया जा रहा है साथ ही अभयपुर स्टेशन पर एफओबी का गार्डर चढ़ाया जा रहा है वहीं अभयपुर-मसूददन और कजरा-उरैन स्टेशन के बीच एलसी गेट पर सीमेंट गार्डर लगाने का काम शुरू हो गया । विक्रमशिला एक्सप्रेस बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी विलंब से चलेगी। इसी तरह पटना-दुमका एक्सप्रेस किऊल जंक्शन से लौटेगी किऊल-भागलपुर पैसेंजर नहीं चलेंगी। ट्रेनों के रद और विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर गति शक्ति मालदाआर वी नगराले,चीफ इंजीनियर अनिल कुमार उप मुख्य अभियंता हेमंत कुमार मिश्रा, अस्सिटेंट इंजीनियर राकेशन कुमार सहित तमाम रेलवे अधिकारी लगे हुए है। अधिकारियों ने कहा छह घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया गया हैं जिसमें दो ओवरब्रिज को क्रेन के माध्यम से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। वही जमालपुर स्टेशन पर बनी अंग्रेजो के जमाने से बनी ओवर ब्रिज को तोड़कर ने नया ओवरब्रिज बनाया जो 12 मीटर की होगी।
वही जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए रेलवे यात्री ने बताया कि मेगा ब्लॉक की जानकारी नहीं थी इसलिए समय पर ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर स्टेशन आए हुए है।उन्होंने कहा कि हमलोग दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला पकड़ने आए है लेकिन वह समय से लेट है।
बाइट -महिला यात्री




