पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा हैं और रहेंगे किसी प्रकार का किंतु परंतु नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर यह कहा कि विरोधियों के द्वारा तरह-तरह का भ्रम जो फैलाया जा रहा है। उसमें किसी प्रकार का कोई दम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा बिहार एवं देश के जनता दीवाना बना हुआ है। आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर बड़ी बहुमत के साथ हम लोग सरकार बनाएंगे। एक सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हम लोग सी वोटर के द्वारा किए गए सर्वे को नहीं जानते हैं। सी वोटर किस आधार पर अपना सर्वे किया है, यह हम लोगों को पता नहीं है। सी वोटर क्या सर्वे किया है। इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं है। हम लोग बिहार में विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के अगुवाई में लड़ेंगे। पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानती है और हर क्षेत्र में जोर-जोर से विकास का कार्य चल रहा है। दरअसल राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी 9 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में होने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर लोगो को न्योता देने पहुंचे थे जहां उन्होंने कई गांव का दौरा भी किया।
Byte – डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी, राज्यसभा सांसद, भाजपा




