अपनी पार्टी क़ो टूटने से बचाने के लिये तेजस्वी दे रहे अनाप शनाप बयान- अशोक चौधरी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

राष्ट्रीय जनता दल कई बार झटका खा चुकी है लालू प्रसाद यादव जब एक्टिव पॉलिटिक्स हुए थे तो उसे वक्त दो बार आरजेडी टूटी है एक बार विधायक छोड़कर गए तो दूसरी बार विधान पार्षद तीसरी बार कि अगर चर्चा की जाए तो तेजस्वी यादव को छोड़कर जब नीतीश कुमार 2023 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गए तो उसे वक्त भी राजद के कई विधायकों ने पाला बदल दिया था उन विधायकों में से नाम है चेतन आनंद नीलम देवी मोहनिया से विधायक संगीता कुमार , भरत बिंद लेकिन एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई जब बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के ऊपर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने पार्टी में टूट को रोकने के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं निशांत को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर निशांत जदयू में नहीं आते हैं तो शरद यादव की पार्टी टूट जाएगी तेजस्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघी जो कुछ जनता दल यूनाइटेड में जुड़े वह लगातार मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं जेडीयू और भाजपा के लोग निशांत राजनीति में ना आएअब इसको लेकर राजद ने भी स्पष्ट कर दिया है जनता दल यूनाइटेड में दो फाड़ है,बिहार सरकार के मंत्री जो जदयू में है और भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं वह कह रहे हैं कि राजद में दो फल होगा अरे नीतीश कुमार की हालत इस तरीके से खराब कर दिया है कि तेरा और 21 मंत्री नीतीश कुमार को कहां लाकर खड़ा कर दिया इन लोगों ने और अब परिवार के सदस्य को कहना पड़ रहा है कि मुख्यमंत्री घोषित करिए अब कहां अब बिहार में नया संकल्प लिया है तेजस्वी के साथ इस बार बिहार चलेगा इतना ही नहीं जनता दल यूनाइटेड पर उन्होंने कहा कि लगी आग को पानी दो!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें