रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना MIG कॉलोनी अग्निकांड: देर रात तक चला बचाव अभियान
: बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लगी आग पर देर रात पाया गया काबू
➡ पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में MIG कॉलोनी में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया
➡ दमकल की 13 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटीं, कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया
➡ अग्निकांड के कारणों की जांच जारी, हादसे में संपत्ति का भारी नुकसान
पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित MIG कॉलोनी में कल शाम लगी भीषण आग पर देर रात दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। 12 से 13 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं, जिन्होंने घंटों मशक्कत कर आग बुझाई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस हादसे में कई घर और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
(मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी की बाइट: “रातभर चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया है। अभी कूलिंग प्रोसेस जारी है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”)
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग शाम करीब 6 बजे लगी थी और तेजी से फैल गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन पुख्ता रिपोर्ट फायर ब्रिगेड की जांच के बाद सामने आएगी।




