रिपोर्ट- सुमित कुमार
मुंगेर: धरहरा प्रखंड के शिवकुंड पंचायत के शिवकुंड गंगा घाट पर सेल्फी लेने के दौरान दो युवक गंगा के गहरे पानी में चले गए जिसके कारण दोनो डूब गए।वही गंगा में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो आस पास के ग्रामीण युवक गंगा में कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन गंगा में गहराई के कारण दोनो युवक डूब गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थनैय थाना हेमजापुर थाना और धरहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार को दी ।दोनो मौके वारदात पा पहुंचे है और स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर दोनो युवक की खोजबीन करवाई जा रही है।बताया जाता है की दोनो युवक रिश्ते में फुफेरा और ममेरा भाई है।
मधेपुरा जिला के निहाल पट्टी निवासी भावानंद झा का 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार और मुंगेर जिला के कुमारसार राजपुर निवासी रंजीत झा का 18 वर्षीय पुत्र सत्यम उर्फ कालू है दोनो शुक्रवार को अपने रिशेदार शिवकुंड निवासी मोहन पंडित के घर आए थे। बिट्टू अपने भाभी के घर आए थे वही सत्यम अपने नानी घर आया हुआ था। दोनो शनिवार अपने अपने घर जाने वाले थे इसलिए दोनो शिवकुंड गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गए थे और स्नान के दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने के क्रम में डूब गए।परिजनों ने बताया की बिट्टू प्राइवेट जॉब करता है।
धरहरा अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया की गंगा में स्नान के दौरान दो युवक डूब गए और एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम को दोनो को ढूंढने में लगाया गया है दोनो अपने रिश्तेदार के के यहां शिवकुंड गांव आए हुए थे
बाइट -बीरेंद्र कुमार अंचलाधिकारी




