साँप ने काटा तो कोबरा लेकर अस्पताल पहुंच गया सेवानिवृत बीएसएफ जवान!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक बीएसएफ का रिटायर्ड जवान कोबरा सांप लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया. इस दौरान डॉक्टर, मेडिकल स्टाप, मरीज और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के काली नगर मोहल्ला के रहने वाले रिटायर्ड जवान उपेंद्र प्रसाद अपने बगीचे की साफ सफाई कर रहे थे. उसी दौरान मिट्टी हटाने के क्रम में कोबरा सांप ने उन्हें डस लिया. जैसे ही उन्हें कुछ काटने का एहसास हुआ, तो उन्होंने हटाए गए मिट्टी को देखा तो उसमें कोबरा सांप का एक बच्चा था. जवान ने बिना देर किए हुए उसे पकड़ कर पानी की बोतल में बंद कर दिया और सांप के साथ वह सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां उनका इलाज किया जा रहा
बताते चले कि जब रिटायर्ड बीएफएस जवान हाथ में सांप को लेकर अस्पतला पहुंचे थे, तो थोड़ी देर के लिए अस्पताल में हड़कंप मच गया था. बाद में डॉक्टरों ने डब्बे में बंद कोबरा सांप को देख जवान का इलाज शुरू किया. फिलहाल डॉक्टर द्वारा जवान की हालत ठीक बताई जा रही है. रिटायर्ड जवान ने बताया कि वह अपने गार्डन में सफाई कर रहे थे. तभी मिट्टी हटाने के दौरान जहरीले सांप उनके हाथ मे आ गया और उन्हें डस लिया. जिसके बाद उन्होंने उसे पानी की बोतल में बंद कर सीधे अस्पताल लेकर आ गए. ताकि सांप देखकर उसका इलाज सही तरीके से हो सके. डॉक्टरों का मानना है कि सांप की पहचान हो जाने के बाद इलाज में काफी सुविधा मिलती है. बता दें कि कोबरा काफी जहरीले सांपों में से एक है, जिसके डसने पर अगर किसी का सही से इलाज नहीं हुआ तो, व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल जवान का इलाज किया जा रहा है अभी तक उसकी स्थिति सामान्य है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें