रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में मूर्ति स्थापना के लिए निकाली गई जुलूस के रूट बदलने को लेकर विवाद..पुलिस और युवको में हुई झड़प..पुलिस ने किया लाठी चार्ज.. तरौरा गोपालपुर गाँव की घटना
मुजफ्फरपुर के मुशहरि थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर गाँव मे जुलूस के रूट बदलने को लेकर विवाद हो गया..ग्रामीणों का आरोप है कि जब लोगो ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया..जिससे गाँव मे तनाव उत्पन्न हो गई..पुलिस ने चार लोगों हिरासत में लिया
तरौरा गोपालपुर गांव में भगवती स्थान के लिए जुलूस के रूट बदलने को लेकर गाँव के युवकों और पुलिस में विवाद हो गया इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में बहस हो गई..ग्रामीण उग्र हो गए..आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा ..लाठी चार्ज होने पर लोग इधर उधर भगने लगे..पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है..पुलिस ने डीजे भी जप्त कर किया..वही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.. मामले में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जुलूस निकाला गया था जो अपने निर्धारित रुट पर नहीं जा रहा था पुलिस ने जुलूस को रोक दिया




