पटना के बिहटा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

बिहटा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई),पटना ने बैंकिंग सेवाओं के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को राज्य की राजधानी में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया। इसी संदर्भ में फुलवारी सीएफ़एल,पटना के अंतर्गत बिहटा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद बिहटा के वार्ड पार्षद संजेश कुमार वार्ड 21,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,बिहटा के इम्तियाज अली(अस्सिस्टेंट मैनेजर),नगर परिषद बिहटा के सिटी मैनेजर उज्ज्वल कुमार,ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, जीविका,बिहटा प्रीति कुमारी एवं फील्ड कॉर्डिनेटर बबलु कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद बिहटा के वार्ड 21 में किया गया जहाँ 100 से ज्यादा जीविका की महिलाएं उपस्थित रही। यह कार्यक्रम में एक्सेस डेवेलपमेंट सर्विस,पटना का महत्वपूर्ण योगदान है। इम्तियाज अली ने बताया कि
इस वर्ष, थीम है ‘वित्तीय समझदारी- समृद्धि नारी पर केंद्रित है इसका उद्देश्य समाज में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को देखते हुए उनके लिए वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता देना है। अभियान में जोखिम विविधीकरण, जिम्मेदारी से उधार लेना, अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना,घरेलू बजट,बैंकिंग की सभी प्रकार के योजनाओं, डिजिटल पैमेंट्स, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों को शामिल किया गया है। गृहिणियों, कामकाजी महिलाओं और महिला उद्यमियों पर विशेष ध्यान दिया जाना है। प्रीति कुमारी ने कहा कि वितीय साक्षरता सप्ताह-2025 के दौरान, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकों और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम और आउटरीच गतिविधियाँ आयोजित किया जा रहा है। जो 24-28 फरवरी 2025 तक होना है। बैंकिंग सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त करें। बबलु कुमार ने कहा कि पटना में
वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाकर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment