रिपोर्ट- निभाष मोदी!
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कृषि उत्पादन में मिले जीआई टैग पर बनाए गए हैं प्रवेश द्वार
बिहार में भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आमजनों और किसानों के प्रवेश के लिए कई द्वार बनाए गए हैं। खास बात है कि तमाम प्रवेश द्वार का नाम बिहार के कृषि उत्पाद में मिले जीआई टैग के नाम से है।
मुख्य द्वार का नाम केला द्वार रखा गया है। जबकि वीआईपी द्वार का नाम मखाना द्वार नाम दिया गया है।
उसके अलावा मक्का द्वार, कतरनी द्वार, जर्दालु आम द्वार और मगही पान द्वार भी बना हुआ है।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन वितरण करेंगे और जनसभा भी करेंगे।