तिलहेश्वर महोत्सव का आयोजन 1 एवं 2 मार्च 2025 को, तिलहेश्वर मंदिर के प्रांगण में होगा आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

दो दिवसीय तिलहेश्वर महोत्सव का आयोजन दिनांक 1 एवं 2 मार्च 2025 को तिलहेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित होगा

सुपौल:- इस बार दो दिवसीय तिलहेश्वर महोत्सव का आयोजन दिनांक 1 एवं 2 मार्च 2025 को तिलहेश्वर मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। तिलहेश्वर महोत्सव के अवसर पर इस बार एक स्मारिका भी प्रकाशित की जानी है। अतः सभी से सादर अनुरोध है कि जो भी तिलहेश्वर से संबंधित लेख/आलेख/कविता इत्यादि स्मारिका में प्रकाशित करवाने को इच्छुक हो कृपया 24 फरवरी तक निश्चित रूप से अनुमंडल कार्यालय सुपौल सदर में उपलब्ध करा दे।

Leave a Comment

और पढ़ें