रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर बड़ी डकैती.. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे जेवरात और कैश..गन पॉइंट पर महिला को लेकर घटना को दिया अंजाम..जदयू नेता गए हुए थे कुम्भ. मौके पर पहुची पुलिस ने की छानबीन..खबरा के पास की घटना
मुजफ्फरपुर में सत्ता पक्ष के नेता भी अब सुरक्षित नही है..अपराधी नेता को भी निशाना बना रहे है..मुजफ्फरपुर के खबरा में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व सरपंच साहब और जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी लूट ली.बाइक पर सवार होकर पहुचे छह अपराधियो ने घर मे अकेली महिला को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया..अपराधियो ने महिला से आलमीरा ,पेटी बक्सा खोलवा कर सारा सामान को बिखेर दिया..आलमीरा में रखे गहने और नगद रुपिया निकाल लिया..जिस समय घटना हो रही थी उस समय जदयू नेता अपने पुत्र के साथ प्रयागराज में थे..घटना के समय कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती गाड़ी लगी थी..लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगा..घटना को अंजाम देने के बाद आराम से अपराधी निकल गए..गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दिया..मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन की..
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम कुछ अज्ञात लोग पूर्व सरपंच साहब के बारे में पूछताछ कर रहे थे. जब पता चला कि वे प्रयागराज स्नान के लिए गए हैं तो रात में अपराधियों ने घर पर हमला बोल दिया. दीवाल पर सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया इसके बाद जदयू नेता की पत्नी को पिस्टल सटाकर वारदात को उन्हें दिया..इस संबंध में जदयू जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा ने बताया कि वे अपनी बड़ी बहन और बेटे के साथ महाकुंभ गए थे. घर पर उनकी पत्नी अकेली थीं, इसका फायदा उठाकर 6 अपराधी चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे और फिर उनकी पत्नी को धमकाया. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे जेवरात और नकदी लूट ली.रेष ओझा ने बताया कि हिरे की अंगूठी,कान का झुमका,पायल और तीन हजार कैश अपराधी ले गए.. . रमेश कुमार ओझा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाई और चली गई. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से न्याय की मांग की है. अपने परिवार और मैं अपने आप को असुरक्षित समझते हैं..उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2012 में उनके घर से लाखों रुपए की चोरी हुई थी.अब तक उस मामले में कार्रवाई नही हुई..
वहीं जदयू नेता की पत्नी प्रभा देवी ने बताया कि अपराधी छह बजे आकर पति के बारे में पूछताश कर चले गए..फिर दुबारा रात में पीछे से सीढ़ी लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया..पहले मोबाइल ले लिया उसके बाद बोला कि मुझे मालूम है जमीन बिक्री का 40 लाख घर मे है दे दो. बार बार धमकी देते हुए कहा कि चालीस लाख दो वरना ठीक नही होगा..दीवाल में लॉकर खोजने लगा..आलमीरा से कैस और जेवरात निकाल लिया.कान का बाली कीमत 28 हजार,चांदी का पायल कीमत पांच हजार,एक लाख की हीरे की अंगूठी और तीन हजार कैश निकाल कर ले गए.. 40 लाख कैश न मिलने से डकैत आक्रोशित थे 40 लख रुपए की डिमांड करने लगे पैसा नहीं देने पर समान तोड़ने लगे..प्रभा देवी ने बताया कि जाते वक्त दरवाजा बंद कर रहा था लेकिन जब बंद नही हुआ था छोड़कर चले गए..भय से पूरा शरीर कॉप रहा था..भय के कारण रात में किसी को नही बताई..सुबह में पडोसीके मोबाइल लेकर पति को घटना की जानकारी दी..
जिस समय अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उस समय घर से बीस मीटर की दूरी पर पुलिस की गस्थि गाड़ी लगी थी..लेकिन को पुलिस को भनक तक नही लग पाया..