अलग तरह के नंबर प्लेट को देखकर ग्रामीणों ने रोका तो निकला विदेशी पर्यटक जो भटक गए थे रास्ता!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया जब उसने एक विदेशी गाड़ी देखा जिस BO YA 485 लिखा था जिस मे विदेशी लोगों को दिखा रोकने पर कोई किसी की भाषा नहीं समझ पा रहे थे लेकिन वह विदेशी पर्यटक थे जो रास्ता भटक कर यहां तक पहुंचे थे ग्रामीणों ने इशारे से इशारों में बात कर सही मार्गदर्शन दिया नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के समीप 14 नंबर सड़क पर बुधवार को एक विदेशी गाड़ी नजर आई जिसमें बैठने वाले लोग भी विदेशी थे जिसको देखने के लिए काफी लोगों की भी इकट्ठा हो गई कुछ लोगों ने देखा गाड़ी का नंबर ना तो भारत के किसी राज्य का है और ना ही नेपाल का है क्योंकि गाड़ी के नंबर प्लेट पर BO YA 485 लिखा था जब ग्रामीण उसके नजदीक पहुंचे तो देखा की दो विदेशी लोग सवार हैं लेकिन ना तो ग्रामीण उनकी भाषा को समझ पा रहे थे और ना ही गाड़ी में बैठे विदेशी लोग समझ पा रहे थे तभी वहां मौजूद लोगों ने इशारों इशारों से बात किया तब पता चला दो विदेशी पर्यटक गूगल मैप्स के मदद से nh 31 होते हुए खगड़िया के रास्ते पटना को जाना था लेकिन वह रास्ता भटक गए जानकारी के अनुसार यह दोनों पर्यटक लगभग 25000 किलोमीटर ड्राइविंग कर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 के रास्ते होते हुए खगड़िया पटना के लिए निकले थे लेकिन रास्ता भटकने के कारण वह नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत बलहा गांव पहुंच गए इन दोनों विदेशी पर्यटकों के पास भारतीय गाइड भी नहीं थे जिससे उनका काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही बलहा के ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि दो विदेशी अपने से विदेशी गाड़ी को ड्राइव करके भटकते हुए हमारे गांव पहुंच गए बातचीत करने पर कोई किसी की भाषा नहीं समझ पा रहे थे लेकिन इतना जरूर पता चला कि वे लोग जर्मनी से सड़क मार्ग के रास्ते भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं इस सारे इशारों में उनको सही मार्ग दिखाया और वह दोनों पर्यटक काफी खुश नजर आए और हम ग्रामीणों से हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया

Leave a Comment

और पढ़ें