रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
छत्रपुरा और कौरनडिहरी टोला पर दो घरों में पांच घंटे तक चला छापामारी
पूर्व के मोतिहारी में जाली नोट के साथ गिरफ्तारी के संबंध में जांच पडताल
आरा/भोजपुर जिले के सहार और चौरी थाना क्षेत्र मे एन आई ए टीम ने अलग अलग जगहों पर एक साथ छापामारी किया। बुधवार सुबह छह बजे सहार थाना क्षेत्र के कौरनडिहरी टोला के अखतर अली के पुत्र मो वारीस और चौरी थाना क्षेत्र के छत्रपुरा गांव में जमाल अंसारी के पुत्र नेहाल अंसारी के घर पर स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी किया गया।
सूत्रों के अनुसार एन आई ए टीम ने जिला मोतिहारी के थाना बंजरेया में 05 सितम्बर 2024 को जाली नोट के साथ तीन युवकों की गरफ्तारी के छान बीन के संबंध में जानकारी के लिए पांच घंटे छापा मारी किया गया।