रिपोर्ट- निभाष मोदी!
मंजूषा पेंटिंग में अंग जनपद की दिखेगी झलक
बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को आगमन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर है…वही अंगजनपद के मंजूषा कलाकार कौशल किशोर द्वारा एक खास पेंटिंग बनाई गई है। जीआई टैग वाले इस मंजूषा पेंटिंग में अजगैबीनाथ मंदिर गंगाधाम सुल्तानगंज, सुल्तानगंज में ही गंगा नदी पर बन रहा पुल, गांगेय डॉलफिन सेंचुरी, कतरनी धान, सिल्क वर्म और बने कपड़े, जर्दालू आम, कहलगाँव का थर्मल पॉवर प्लांट, पीरपैंती का कोयले का नया कोल ब्लॉक, विक्रमशीला बौद्ध महाविहार, बटेश्वर नाथ मंदिर,
गंगा नदी पर बनने वाला कटरिया रेल पुल, विलुप्त हो रही गरुड़ की प्रजनन स्थली सह सेंचुरी,ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भागलपुर और अंतर्देशीय जलमार्ग को दर्शाया गया है।मंजूषा कलाकार ने बताया कि पिछले आम बजट और इस बार के आम बजट में जो भी खास बिहार के भागलपुर को दिया गया, उसका भी चित्रण भी किया गया है। मंजूषा कलाकार कौशल ने बताया कि उनका पेंटिंग पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित है।
बाइट – कौशल किशोर, मंजूषा कलाकार, भागलपुर, बिहार।