मंदिर से चोरी की गई आभूषण के साथ दो बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल:- सदर थाना पुलिस ने पिछले दिनों 27 जनवरी एवं 29 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के रामदत्त पट्टी स्थित बजरंग बली मंदिर से बजरंग बली का चांदी का मुकुट, राम सीता का बना मूर्ति , विष्णु का मूर्ति एवं सुखपुर स्थित ज्वालामुखी गहबर से चांदी का झाप एवं सोना का टिकुली, रामपुर स्थित ज्वालामुखी भगवती गहबर से सोना चांदी का झाप आदि अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस संदर्भ में सदर थाना में कांड दर्ज कर कांड के अनुसंधान एवं समानों की बरामदगी के लिए सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को रामदत्त पट्टी चौक पर गिरफ्तार किया गया, इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार उक्त तीनों कांड में चोरी हुए समान 30 पिस छोटा बड़ा झाप, राम सीता, विष्णु की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
वही रामदत्त पट्टी चौक से गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ नन्का , पेसर चंद्र किशोर यादव, साकिन बरैठ जिला सहरसा के निशानदेही पर गिरधारी ठाकुर पेसर भरत ठाकुर, साकिन परसरमा जिला सुपौल के यहां से गला हुआ 1250 ग्राम चांदी एवं 6.524 ग्राम गला हुआ सोना बरामद हुआ हैं।
मामले में पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें