छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा निकाला गया धिक्कार मार्च ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा आज छात्र नेताओं पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ धिक्कार मार्च निकाला गया

जगदीशपुर के SDM(संजीव कुमार)को बर्खास्त करना होगा —- आइसा & RYA

बिहार के मुख्यमंत्री के भोजपुर में प्रगति यात्रा के दिन छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के नेताओं पर हुए बर्बर तरीके से पिटाई के खिलाफ आज भाकपा माले जिला कार्यालय से मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, जगदीशपुर SDM को बर्खास्त करो, छात्रों के आवाज को दबाना बंद करो नारे के साथ धिक्कार मार्च निकाला गया जो बस स्टैंड जा कर सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए आइसा और RYA के वक्ताओं ने कहा कि ये नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा नहीं अंतिम यात्रा है। जब भोजपुर के छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के नेता छात्र – छात्राओं के सवालों को लेकर अपना मांग पत्र देना चाहते थे परन्तु इनके सरकारी गुंडे जो सिविल ड्रेस में थे ,के द्वारा गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो में बैठा कर सुनसान जगह पर ले जाकर गर्दन ऐंठ कर, गन प्वाइंट पर बर्बरता से लात – फैट और घुसों से छाती और पेट पर पिटाई किया कि हमारे तीन नेताओं को गंभीर चोट लगी जिनका ईलाज सदर अस्पताल आरा में चला।नीतीश और भाजपा के राज्य में पुलिस राज चल रहा और प्रगति यात्रा के दौरान दमन चक्र चला रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि जगदीशपुर के SDM को और नेताओं को पिटाई करने DIO के सभी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करना होगा नहीं तो आइसा और rya इसके लिए चरण बद्ध आंदोलन करेगा।2025 के चुनाव में छात्र – युवा नीतीश और भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे और इनको सत्ता से बेदखल करेंगे। सभा का संचालन आइसा भोजपुर जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा ने किया। इस मार्च में सामिल थे छात्र संगठन आइसा बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा भोजपुर जिला अध्यक्ष निरंजन केसरी, भाकपा माले कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,जिला सह सचिव विशाल कुमार, राजू राम, अखिलेश गुप्ता, आइसा जिला सह सचिव जशंकर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, अभय सिंह, धीरेन्द्र आर्यन,सुमित कुमार,जैन कॉलेज सचिव चंदन दास,आनंद, रितेश,रणधीर सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें