ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की मांगने वाले दो नक्सलियों को नाटकीय ढंग से जहानाबाद पुलिस ने दबोचा !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार
जहानाबाद ।

जहानाबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ।ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की मांग करने वाले दो नक्सलियों को नाटकीय ढंग से जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ईंट भट्ठा मालिक से लेवी की मांग करने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से कैश और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों नक्सलियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबगंज गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा भट्ठा के मालिक से दो नक्सली रामाशीष यादव और रणधीर कुमार ने 50 हजार रुपए लेवी की मांग की थी। जिसकी सूचना शकूराबाद थाने की पुलिस को लग गई। इस सूचना के आधार पर शकूराबाद थाने की पुलिस एवं जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दोनों नक्सलियों रामाशीष यादव एवं रणधीर कुमार को गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से 5 हजार कैश और मोबाइल बरामद किया है। इस मामले में जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जो खुद को हार्ड़कोर नक्सली बता ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगा करता था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सेल और सर्विलांस के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इन दोनों की निशानदेही पर अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इस गिरफ्तारी को जहानाबाद पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें