पारिवारिक विवाद से तंग महिला ने तीन बेटियों समेत खा लिया जहर!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने अपने तीन पुत्री के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया फिलहाल सभी का प्राथमिक उपचार जहानाबाद सदर अस्पताल में करने के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है यह मामला
जहानाबाद के जाफरगंज मोहल्ले में पति से विवाद होने के बाद एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटी के साथ खुद भी जहर
खा लिया। घटना की जानकारी मिलते
ही मोहल्लेवासियों ने तुरंत परिवार को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज कराया गया और विशेष इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, गुड्डू अंसारी की पत्नी अजूबा आरा ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर यह कदम उठाया। उन्होंने अपनी तीनों बेटी सारिका, आरजू और अरीना को माजा (एक पेय पदार्थ) में जहर मिलाकर पिलाया और खुद भी जहर का सेवन कर लिया। मोहल्ले के मोहम्मद कलामुदीन अंसारी के अनुसार, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे। तो देखा कि मां और तीनों बच्चियों की हालत गंभीर थी। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन एक बच्ची की हालत अभी भी नाजुक है। घटना के समय गुड्डू अंसारी, जो जयपुर में सिलाई का काम करते है। पटना गए हुए थे। एक बच्ची ने बताया कि उनकी मां बाजार से माजा लेकर आई और उसमें कुछ मिलाकर सभी को पिलाया। बच्ची ने कहा कि उसे स्वाद अच्छा नहीं लगा, इसलिए वह थोड़ा ही पी पाई। यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह परिवार बेहद ही गरीब परिवार है पति से पत्नी का पैसे को लेकर हमेशा विवाद होता था‌ संभावना है कि आर्थिक तंगी के कारण भी खुदकुशी करने का प्रयास पूरे परिवार के साथ कर रही थी वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है मोहल्ले के रहने वाले लोगों का भी कहना है कि गरीब परिवार का महिला थी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें