बॉर्डर पर प्रतिबंधित सामानों  गुटखा, सिगरेट, एवं विदेशी शराब व बाइक समेत युवक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

जानकी नगर एसएसबी जवान एवं पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र स्थित जानकीनगर कैम्प के जवानों एवं बासोपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित सामान गुटखा, सिगरेट, विदेशी शराब एवं एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का दीपक कुमार शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा और स्थानीय थाना पुलिस की गुप्त सूचना पर की है। बताया जा रहा है कि जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 277/1 के नजदीक भारतीय क्षेत्र में जानकी नगर भंडार चौक के समीप से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान युवक के पास से 45 बोतल विदेशी शराब, 400 पीस सिगरेट एवं 2400 पीस गुटखा बरामद किया गया। जवानों ने गिरफ्तार युवक से आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें