रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
हाजीपुर : वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया। डीएम ने बच्चा वार्ड इमरजेंसी दवा काउंटर पार्किंग एरिया का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने शिशु वार्ड में भर्ती मरीज के परिवार वालों से सदर अस्पताल के द्वारा मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी। वही मौके पर मौजूद डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण कर मरीज से बातचीत की। मौके पर मौजूद डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल के शिशु वार्ड इमरजेंसी दवा काउंटर पार्किंग आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान मरीज के परिवार वालों से बातचीत कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। एमएनसीयू के 20 बेड के लिए जगह चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।डीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीओ रामबाबू बैठा,डीएस डाक्टर हरि प्रसाद के अलावा कई लोग मौजूद रहे।