मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में फँसे माले विधायकों क़ो किलोमीटरों पैदल चलकर लेना पड़ा बैठक में भाग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद पहुंचे इस दौरान जहानाबाद के मुख्य सड़कों पर इस कदर बैरीकेटिंग किया गया था कि आम लोगों के साथ-साथ कुछ खास लोगों को भी बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अरवल एवं जहानाबाद जिले के समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय में आयोजित की गई थी। जिसमें भाग लेने पहुंचे अरवल के माले विधायक महानंद एवं घोसी विधानसभा के माले विधायक रामबली सिंह यादव बैरिकेडिंग सड़कों पर रहने के कारण पैदल हीं लगभग दो-तीन किलोमीटर चलकर समाहरनालय पहुंचे और बैठक में भाग लिया। इस मौके पर विधायक महानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम जनता से डरे हुए हैं ।यही कारण है कि पुलिस प्रशासन का उपयोग करके पूरे सड़क का बैरिकेडिंग कर दिए हैं। सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू लग गया है। आम लोगों के साथ-साथ कुछ खास लोगों को भी सड़कों पर चलने का अधिकार नहीं रह गया है। एक राजा की तरह वे जहानाबाद पहुंचे हैं जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है ।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई दुकानों के साथ-साथ अस्पतालों को भी बंद कर दिया गया है। इस मौके पर पैदल चल रहे माले विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह से तानाशाही रवैया आम जनता पर करना लोकतंत्र के लिए घातक है। सड़कों पर जिस तरह से बैरिकेटिंग किया गया है लोगों को अपने घर में ही कैद रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। आम लोगों को जरूरत की सामग्री नहीं मिल रही है क्योंकि दुकान बंद है ।इस प्रकार का रवैया मुख्यमंत्री का सही नहीं है। आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में जिस तरह से पिछले विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में मगध के इलाका में उन्हें करारा हार मिला था। इस बार भी उनका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार है। बाइट महानंद माले विधायक ,अरवल ।

बाइट रामबली सिंह यादव माले विधायक घोसी

Leave a Comment

और पढ़ें