रिपोर्ट- अनमोल कुमार!
पटना। हस्तकरघा विपणन सहायता योजनान्तर्गत राज्य के बुनकरों के हैण्डलूम उत्पाद बिक्री एवं इसे बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी -सह- बिक्री मेला का आयोजन किया जाता है। विकास आयुक्त हथकरघा का कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में स्टेट हैण्डलूम एक्सपो, गया एवं स्टेट हैण्डलूम एक्सपो, पटना का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः 44.00 लाख रुपये एवं 110.00 लाख रुपये के हस्तकरघा उत्पादों की बिक्री हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2- स्टेट हैण्डलूम एक्सपो (गया, पटना) का वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 58.504 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। वर्तमान में दिनांक- 13.02.2025 से दिनांक- 25.02.2025 तक स्टेट हैण्डलूम एक्सपो, पटना के गाँधी मैदान में आयोजन किया जा रहा है। दिनांक- 01.03.2025 से दिनांक- 14.03.2025 तक स्टेट हैण्डलूम एक्सपो, गया के गाँधी मैदान में आयोजन किया जाना है।
हस्तकरघा बुनकरों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने की योजनान्तर्गत बुनकर अपना कच्चा माल खरीद सके इसके लिए 10000/- प्रति बुनकर कार्यशील पूँजी के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में दिये जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 से वर्ष 2023-24 तक 10823 बुनकरों को कुल 10.823 करोड़ (दस करोड़ बेरासी लाख तीस हजार) रुपये कार्यशील पूँजी के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य 2033 के विरुद्ध 1893 बुनकरों को 15000 प्रति बुनकर की दर से 283.95 लाख रुपये कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराया गया है।
बुनकर परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था हेतु भारतीय हस्तकरघा प्रोद्योगिकी संस्थान, फुलिया, जिला- नाडिया (पश्चिम बंगाल) में तीन वर्षीय हैण्डलूम टेक्नालाॅजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु राज्य का 13 सीट आवंटित है। इसके लिए राज्य योजना मद से छात्रवृति का उपबंध है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2.15 लाख रुपये अध्ययनरत छात्रों के खाते में उपलब्ध कराई गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.375 लाख रुपये अध्ययनरत छात्रों के खाते में उपलब्ध कराई गई है।
कलस्टर विकास की योजनान्तर्गत वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में National Handloom Development Programme (NHDP) की योजना के अन्तर्गत 2 Small Cluster Development Programme (SCDP) मीरनचक, (भागलपुर) एवं टेकारी-बेलागंज (गया) के प्रथम चरण एवं 11 Cluster Development Programme (CDP) हेतु द्वितीय चरण के लिए कुल 866.30290 लाख का बजट आवंटन निदेशालय को प्राप्त है, जिसके व्यय हेतु कार्रवाई की जा रही है।