अवधेश कुमार / गोपालगंज
बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है…गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है… मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी 50 हजार का ईनामी मनीष यादव मारा गया है…. जबकि जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से एसटीएफ का जवान रोशन कुमार जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है… मुठभेड़ की ये वारदात गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पर हुई है… मृतक मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला का रहने वाला है….
मनीष यादव पर हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव की हत्या समेत कई मर्डर समेत संगीन अपराधिक मामले दर्ज है… गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित भी इस वक्त सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और घायल जवान के इलाज के बारे में जानकारी ले रहे हैं…. एसपी ने कहा कि घायल जवान की बेहतर इलाज हो सके, इसके लिए पूरी टीम लगी हुई है….
बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी मनीष यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था…जिसकी तलाश में बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की टीम निकली हुई थी… पुलिस ने मनीष यादव को चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी….
पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी…जिसमें मनीष यादव को गोली लगी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया… एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है…. घटनास्थल पर भी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम पहुंची है…बता दें कि मनीष यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज है…. बिहार पुलिस ने उसके अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए 50000 का इनाम घोषित किया था…. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने साफ तौर पर मैसेज दिया है कि छेड़ोगे तो हम भी छोड़ेंगे नहीं….
BYTE : अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज