8 फरवरी को सुपौल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का होगा आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल :- आगामी 8 फरवरी को सुपौल अनुमंडल अंतर्गत एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा अनुमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की बैठक की गई एवं कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए। गृह विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय के द्वारा यह कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश प्राप्त है।
इसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो की सैनिकों को समर्पित रहेगा। पटना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों की टीम आ रही है एवं उस टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही कुछ स्थानीय कलाकारों को भी अपने देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम नवनिर्मित टाउन हॉल में किया जाएगा एवं सुपौल जिला के सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें