चोरी के सामान के साथ 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पहले से कई अपराध में रहा है शामिल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

आर्म्स एक्ट समेत लूट, डकैती एवं अन्य कई कांडो में रहा है आपराधिक इतिहास

भागलपुर नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की 31 जनवरी को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि राजेन्द्र कॉलोनी स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना घटित हुई है उक्त सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष एवं एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 35/25 दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज एवं अन्य माध्यम् से अनुसंधान की जा रही थी नवगछिया थाना गश्ती टीम सरस्वती पूजा के अवसर पर विधी-व्यवस्था संधारण हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया थाना कांड संख्या 35/25 के घटना के सीसीटीवी फूटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति श्याम सिंह उर्फ कारे और मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन कुमार सोनी डेयरी के पीछे संदिग्ध अवस्था में खड़ा है सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गश्ती टीम सोनी डेयरी के पास पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नवगछिया सिमरा (पूर्व पता मिल टोला नवगछिया) निवासी श्याम सिंह उर्फ कारे और मिल टोला नवगछिया निवासी मृत्युंजय उर्फ मिथुन कुमार बताया गया। पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया कि हमलोग घूम-घूम कर चोरी करते है तथा चोरी का कुछ बचा हुआ सामान ग्राम सिमरा स्थित किराये के मकान में रखे है दोनो की निशानदेही पर ग्राम सिमरा स्थित किराये के मकान से काफी संख्या में चोरी का सामान बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधकर्मी से बरामद सामान के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि करीब 03 माह पहले दोनो ने मिलकर बस स्टैंड नवगछिया से किसी व्यापारी का कपड़ा चोरी किया था
बरामद चोरी का सामान: बिहार सरकार अंकित कॉपी 100 पीस, बच्चा का हाफ-फूल पैंट 22 पीस, बच्चे का पेंट शर्ट शर्ट 28 पीस, बच्चा का टी-शर्ट 54 पीस, गमछा-तौलिया-10 पीस, दुपट्टा-17 पीस, टी-शर्ट 79 पीस, सूट-16 पीस, मौजा 13 पीस, अंडर वियर-64 पीस, प्लास्टिक का थैली करीब 500 ग्राम, गंजी, रूमाल, मोजा एवं अन्य कपड़ा बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्याम सिंह उर्फ कारे और मृत्युंजय उर्फ मिथुन कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है दोनो पर नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट समेत लूट, डकैती एवं अन्य आपराधिक कांड दर्ज है गिरफ्तार अपराधकर्मी को जेल भेज दिया गया

Leave a Comment

और पढ़ें