मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6837 नवनियुक्त कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

ब्रेकिंग हेडलाइन:

बिहार सरकार में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम पटना स्थित संवाद मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवचयनित अभियंताओं और अनुदेशकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें