रिपोर्ट- अमित कुमार!
महावीर कैँसर संस्थान में विश्व कैंसर दिवस पर स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक का उद्घाटन एवं सर्वाइकल कैंसर पर
जागरूकता कायेक्रम का आयोजन
फुलवारीशरीफ, (04 फरवरी) पटना । विश्व कैँसर दिवस के अवसर पर आज महावीर केंसर संसथान में स्पीच एण्ड
स्वैलौ क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन तथा सरवाइकल कैँसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम संस्थान के निदेशक (प्रश) डा० बी० सन्याल, चिकित्सा निदेशक डा० मनीषा सिंह, एसोसिएट निदेशक सह चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह, रेडियोथेरेपी विभांग की प्रमुख डा० विनीता त्रिवेदी, गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डा० ए० आर० पोद्दार, वरिष्ठ चिकित्सक डा० अंजलि कुमारी, डा० अनन्या अग्रवाल के साथ-साथ शहर की प्रख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ
डा० निभा मोहन, डा० मीना सामंत, डा० सुप्रिया जयसवाल और डा० रंजना सिन्हा संुक्त रूप से उपरिथत थी।
स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा संस्थान में इलाज करा रहे मरीजों एवं उनके अभिभावकों के बीच सर्विक्स कैँसर के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि यह कँसर अभी भी हमारे प्रदेश की महिलाओं को जकड़े हुयी है। यह कैंसर एच्. पी.भी. नामक वायरस से होता है। कई देश और हमारे देश के कई प्रदेश इस पर काफी हद तक काबू पा चुके हैं। परन्तु हम अभी भी काफी पीछे हैं। इस कैंसर के कुछ लक्षण हैं – यौन संध के बाद रक्त का रिसाव होना, बदबूदार पानी निकलना या असामान्य ब्लीडिंग होना आदि। सर्विक्स कैसर एक मात्र ऐसा कैंसर है जिससे आसानी से बचा जा सकता है। दो आसान तरीके से हम महिलाओं को इस जानलेवा बीमारी से बचा सकते हैं। प्रथम – 9 से 26 साल की बालिकाओं और महिलाओं
को निशिचित रूप से एच.पी.भी. का टीका दिलवाए। दूसरा – 21 साल की उम्र के बाद हर महिला का एक सरल और पीड़ारहित जाँच (पैप स्मैयर) हर तीन साल पर करवाए। महावीर कंसर संस्थान में टीका एवं जॉँच दोनों ही रियायती दरों पर उपलब्ध है। संसथान की चिकित्सा निदेशक डा० मनीषा सिंह ने कहा कि हेड एण्ड नेक यूनिट में स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। क्योंकि यह क्लिनिक वैसे मरीजों के लिए काफी उपयोगी है जिन्हें निगलने में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि गले एवं मँह की शल्य चिकित्सा एवं विकिरण चिकित्सा होने के बाद गले,जीभ एवं जबड़े की सक्रियता प्रभावित होती है जिसके लिए चिकित्सा की आवश्यकता होती है। स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक
की शुरूआत हो जाने से मरीजों को फिजियोथेरेपी, कृत्रिम आवाज, घोटने एवं बोलने की ट्रेनिंग मरीजों को दी जाएगी एवं उनका पुनर्वास किया जाएगा। डा० सिंह ने कहा कि स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक ें हेड एण्ड नेक यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सक
डा० रवि शंकर, डा० कुणाल रंजन, डा० श्रुति खेमका, डा० विनय एवं हमारे अन्य सर्जनों की भूमिका सक्रिय रहेगी। स्पीच एण्ड स्वैलौ क्लिनिक से संबंधित विस्तृत जानकारी मरीजों को डा० रवि शंकर ने दी। चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह ने कहा कि कंसर की बीमारी पर काबू पाने के लिए कँसर स्क्रीनिंग एवं
अर्ली डिटेक्शन अत्यंत आवश्यक है। इससे 40 प्रतिशत तक के कँंसर को होने से रोका जा सकता है। डा० सिंह ने कहा कि महावीर कैँसर संसथान द्वारा अगले 3 माह के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में जा-जाकर कैंसर स्क्रीनिंग किया जाएगा। संसथान द्वारा अतिआधुनिक मोबाइल कैसर स्क्रीनिंग भान लेने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है, जिसमें एक्सरे, मेमोग्राफी, अल्ट्रासाउण्ड आदि उपकरणों से सुसज्जित रहेगा। कैँसर की बीमारी को रोकने के लिए कैँसर स्क्रीनिंग एक कारगर कदम है। डाo सिंह ने कहा कि विश्व कैसर दिवस का थीम हमसभी विश्व के नागरिकों के लिए एक समान है – यूनाइटेड बाय यूनिक। इस थीम का मुख्य उद्दे्य लोगों को यह समझाना है कि कैँसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता है, बल्कि यह एक लड़ाई है जिसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ कर फेक देना है।
इस कार्यक्रम में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन एवं संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक डा० रीता रानी, डा० ऋचा चौहान., डा० उषा सिंह एवं डा० मुकूल मिश्रा, डा० अंजली, डाo अनन्या आदि ने भाग लिया। संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख एवं एसोसियेट निदेशक डा० विनीता त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।