पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र के कसमा मठिया गांव के रहने वाली एक महिला के साथ रेप कर निर्मम ढंग से हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका के पति के द्वारा लिखित आवेदन थाना में दिया गया है ।पुलिस महिला के शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परस बीघा थाना क्षेत्र के कसमा मठिया गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी 30 वर्ष शौच के लिए अपने घर से निकली थी इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने खोजबीन किया काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो इसकी सूचना थाना में दिया ।सुबह में लोगों ने देखा कि गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पैन के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ है ।महिला का पहचान रूपा देवी के रूप में किया गया। पति मुकेश कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही दो-तीन लोगों के साथ अवैध संबंध था जिसका पति विरोध करता था। घर से शौच करने के लिए निकली थी। संभावना है कि वही दो-तीन युवकों ने उसके पत्नी के साथ पहले रेप किया गया हैउसके बाद उसकी हत्या गला दाब कर एवं मुंह में मिट्टी डालकर कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है हत्या कैसे किया गया है जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो पूरा मामला साफ हो जाएगा। कसमा मठिया गांव के रहने वाले रूपा कुमारी की हत्या को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। महिला के मायके के लोगों ने शव उठाने के दौरान काफी हो हंगामा किया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है ।महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी बताए जाते हैं। महिला के पति एवं उनके परिजनों का कहना है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से अधिक दिनों से गांव के कुछ युवकों के द्वारा के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसका महिला के पति लगातार विरोध करता था हालांकि अब तक पुलिस रेप को लेकर साफ तौर पर कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ रेप हुआ है कि नहीं।