रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
मोतिहारी में रेलवे माल गोदाम के समीप हुंडी कारोबारी से हथियार के बल पर हुई सवा लाख रुपये की लूट।
हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम फायरिंग करते हुए भागे अपराधी ।
मोतिहारी में आज की सुबह हथियारबंद अपराधियो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है । जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पीछे हुंडी कारोबारी से हथियार के बल पर करीब सवा लाख की लुट हुई है। एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने कारोबारी पर भी फायरिंग किया किन्तु वह बाल बाल बच गया है। अपराधी फायरिंग करते हनुमान नगर की तरफ भागा है। करीब तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। पीड़ित स्थानीय चाट मुहल्ला निवासी अजय कुमार समदर्शी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अपने झोला में पैसा लेकर स्टेशन बाजार जा रहे थे। तभी माल गोदाम के पीछे तीन बदमाशो ने घेर कर रुपया से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगा। नही देने पर हाथा पाई किया तत्पश्चात अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। एक बदमाश रुपया से भरा झोला लेकर फरार हो गया। झोला में करीब 1.25 लाख रुपया था। बरहाल घटना के बाद रेल पुलिस का नंबर बंन्द मिल रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। रेल पुलिस की भी पहुचने की सूचना मिल रही है।
बाइट :—- एसडीपीओ सिकरहना
बाइट :—– पीड़ित