पटना में हर वर्ष मनेगा पतंग उत्सव: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना: सरस्वती पूजा के अवसर पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि हर वर्ष बिहार सरकार और पटना नगर निगम के सहयोग से पतंग उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परंपरा अब नियमित रूप से चलेगी और इसे एक बड़े सांस्कृतिक आयोजन के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू बनाम हिंदुत्व बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह जवाब देना चाहिए कि उनके पूर्वज—जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी—ने आरक्षण के मुद्दे पर अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विषय लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

वहीं, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने भी इस आयोजन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और नगर निगम के सहयोग से हर साल पतंग उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने इसे शांति और सौहार्द्र का त्योहार बताते हुए कहा कि इससे बिहार की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती मिलेगी।

बाईट:

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन

Leave a Comment

और पढ़ें