रिपोर्ट – अमित कुमार!
बिग ब्रेकिंग: उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा – बिहार को मिला है उससे ज्यादा
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर कहा कि “यह सही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, लेकिन जो मिला है वह उससे कहीं ज्यादा है।”
तेजस्वी यादव के सवालों पर जवाब
उपेंद्र कुशवाहा ने बजट को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अगर विपक्ष को यह नहीं दिख रहा कि बिहार को क्या मिला है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? बिहार को हमेशा कुछ न कुछ मिलता रहा है, और यह सिलसिला जारी रहेगा।”
नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर तेजस्वी की टिप्पणी पर नाराजगी
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर उठाए गए सवाल को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। कुशवाहा ने कहा कि “इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी को नहीं करना चाहिए, खासकर विपक्ष के नेता को। नीतीश कुमार लगातार बिहार की सेवा में जुटे हैं, और ऐसे शब्दों का प्रयोग तेजस्वी यादव की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।”
नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी की टिप्पणी पर उपेंद्र कुशवाहा भड़के
बजट को लेकर तेजस्वी यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार
“बिहार को मिला है उससे ज्यादा” – उपेंद्र कुशवाहा