गोलीबारी मामले में अनंत सिंह का सरेंडर, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये बेऊर जेल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना ब्रेकिंग न्यूज़

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना के बेउर जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज ही अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया।

मामले का विवरण:

पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा-जलालपुर गांव निवासी सोनू-मोनू की मां द्वारा दर्ज एफआईआर में अनंत सिंह पर फायरिंग का आरोप लगाया गया है।

पंचमहला थानेदार के बयान के आधार पर भी एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने का आरोप है।

जेल में सुरक्षा के इंतजाम:
बेउर जेल में पहले भी अनंत सिंह के समर्थकों और अन्य गुटों के बीच झड़पें हो चुकी हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। कोर्ट और जेल परिसर के बाहर अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही।

पृष्ठभूमि:
अनंत सिंह की रिहाई के दौरान भी उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया था। इस बार भी समर्थकों का जमावड़ा और सुरक्षा के इंतजाम चर्चा का विषय बने हुए हैं।

आगे की जानकारी के लिए हमारे चैनल से जुड़े रहें।

Join us on:

Leave a Comment