रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज स्टूडेंट 11 ब्लू बनाम कब में बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट ब्लू की टीम ने 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाएं । स्टूडेंट ब्लू की तरफ से हिमांशु ने शानदार शतकीय पारी 101 रनों की खेली। अश्वनी ने 63 रन बनाए। अर्जुन ने 19 रन बनाए। अतिरिक्त रनो की संख्या 20 रही। C.a.b. की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने तीन विकेट, मोहित ने दो विकेट, विद्यासागर और युवराज ने एक-एक विकेट लिए।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी C.a.b.की पूरी टीम 24 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गई।C.a.b. की तरफ से अर्चित कश्यप ने सर्वाधिक 26 रन, युवराज ने 22 रन और युवराज सिंह ने नाबाद 11 रनों का योगदान किया |स्टूडेंट ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित और अर्जुन ने तीन-तीन विकेट लिए| श्रीधर, वरुण एवं कुणाल को एक-एक विकेट मिला |इस प्रकार स्टूडेंट 11 ब्लू ने यह मैच 110 रनों से जीत लिया |आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहाबाद पारा मेडिकल कॉलेज की तरफ से हिमांशु सिंह को शतकीय पारी खेलने के लिए पूर्व सीनियर खिलाड़ी उमेश कुमार द्वारा दिया गया। पूरे मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी सीनियर खिलाड़ी एवं विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कल का मैच सीनियर डिवीजन में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।