राजद महिला कार्यकर्त्ताओं ने माई बहिन मान योजना के लिये चलाया जागरूकता अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में भी बिहार विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता सह पुर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना का चर्चा देखने को मिल रहा है। आजकल सम्पूर्ण बिहार में इस महिला हितों की योजना को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। इसी कङी में महिला राष्ट्रीय जनता दल की महिला नेता सह प्रदेश महासचिव गायत्री देवी ने मधुबनी जिला के बेनीपट्टी विधानसभा में महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं को माई बहिन मान योजना के लिए जागरूक किया और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर सभी महिलाओं की खाते मे 2500 रुपए प्रतिमाह मिलने की बात बताई। साथ ही वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन को 400 रुपए से बढाकर 1500 रुपए करने की बात बताई गई।

इस मौके पर गायत्री देवी ने बताया है कि माई बहिन मान योजना से महिलाए आर्थिक रूप से मजबूत होगी और घर परिवार चलाने व बच्चों की पढाई लिखाई मे उन्हे सहुलियत होगी, इस योजना की घोषणा के लिए उन्होंने तेजस्वी यादव का सराहना करते हुए महिलाओं के बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों के साथ ही दबे कुचले लोगों के हित में राजद नेता तेजस्वी यादव के प्रयासों को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें