रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
एसपी की अनुशंसा पर मुख्यालय की ओर घोषित की गयी इनाम की राशि
तीन पर एक लाख, तीन पर 50 और चार पर रखा गया 25 हजार का इनाम
हत्या, रंगदारी, लूट आर्म्स एक्ट सहित कांडों में वांछित पर रखा गया इनाम
फरार अपराधियों की सूचना देने वालों को पुलिस देगी इनाम की राशि
आरा। भोजपुर पुलिस हत्या रंगदारी और लूट सहित विभिन्न कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को आम पब्लिक की मदद लेगी। पुलिस की ओर से इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम देगी। एक लाख से पच्चीस हजार तक इनाम दिये जायेंगे।।उसके लिए पुलिस की ओर से शहर के कुख्यात बेलाल मियां और दियारे के माफिया गुड्डू राय सहित दस अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषि किया गया है। तीन पर एक-एक लाख,तीन के खिलाफ 50-50, जबकि चार पर 25-25 का हजार का इनाम घोषति किया गया है। भोजपुर एसपी राज की अनुशंसा पर डीआईजी और मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी है। इन अपराध कर्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी बेलाल मियां,कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी गुड्डू राय, चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर, बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी विक्की कुमार,नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी कल्लू पासवान,बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी दीनदयाल ठाकुर,चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी कृष्णा यादव और गजराजगंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग कुमार उर्फ प्रिंस बाबा शामिल हैं। सभी जिले के टॉप टेन अपराध कर्मियों में शामिल हैं और काफी समय से फरार चल रहे हैं। लगातार छापेमारी के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुछ के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई भी गयी है। इनमें बेलाल मियां, गुड्डू राय और कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव के खिलाफ एक लाख, अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर और विक्की कुमार के खिलाफ पचास हजार,जबकि कल्लू पासवान, कृष्णा यादव, दीनदयाल ठाकुर एवं अनुराग ठाकुर उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसपी राज की ओर से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया सभी अपराध कर्मी हत्या, रंगदारी और लूट सहित अन्य गंभीर कांडों में वांछित हैं। काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया गया है। एसपी की ओर से आम पब्लिक से इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने की अपील की गयी है। कहा कि सही सूचना देने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम की राशि दी जाएगी। उनकी पहचान भी गुप्त रखी जायेगी। बता दें कि पूर्व में भी दस अपराध कर्मियों के खिलाफ इनाम रखा गया था। हालांकि उनमें अधिकतर की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बालू घाट दोहरे हत्याकांड में गुड्डू राय जबकि रंगदारी में फरार चल रहा बेलाल
पुलिस के अनुसार बेलाल मियां पुराना हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल वह आरा के ही एक बिल्डर सह प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और उनके भाई को अगवा करने की कोशिश व जानलेवा हमला करने फरार चल रहा था। वह पूर्व से भी रंगदारी और हत्या सहित कई गंभीर कांडों में आरोपित रहा है। रंगदारी कांड में उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी गुड्डू राय बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में वांछित है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है।माफिया है। वह बालू माफिया है और उसके लिए बकायदा अपना गिरोह भी संचालित करता है। उसकी अदावत दियारे के ही कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय गिरोह से है। पिछले एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के एक बालू घाट पर दोनों गिरोह के के बीच गोली में सारण के दो युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी कृष्णा यादव हत्या, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ झाल, दीनदयाल ठाकुर और गजराज गंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग कुमार उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे हैं।