मारपीट व फायरिंग मामले में पूर्व मुखिया और वर्तमान जिला पार्षद पति चंदेश्वर राय गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली। काजीपुर थाना क्षेत्र में हुए बीते दिन 27 नवंबर को पैक्स चुनाव में जीत के विजय जुलूस में मारपीट व फायरिंग करने मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया और वर्तमान जिला पार्षद पति चंदेश्वर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने रायफल, पिस्टल व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में वैशाली पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काजीपुर थाना क्षेत्र के बिररा गांव निवासी डांगर राय के पुत्र चन्देश्वर राय है। जिन्होंने विगत 27 नवम्बर 2024 को काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया पंचायत पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार के विजय जूलूस एवं पैक्स चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी चन्देश्वर राय एवं उनके साथियों के साथ मारपीट कर रहे थे।

विजय जुलूस के दौरान मारपीट की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु काजीपुर थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया जा रहा था तभी चन्देश्वर राय हवाई फायरिंग करके भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। काजीपुर थाना पुलिस द्वारा मारपीट कर रहे दोनो पक्ष के 12 व्यक्तियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें