रिपोर्ट- रुपेश कुमार
औरंगाबाद रफीगंज थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया गया।मगर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर सदर अस्पताल से भी दो की स्थिति को बेहद गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उचौली गांव से एक बाइक पर सवार होकर एक युवती समेत तीन लोग रफीगंज स्टेशन जा रहे थे। जहां से युवती को ट्रेन पकड़कर जयपुर जाना था।मगर स्टेशन पहुंचने से पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए। घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं और वे आपस में भरे बहन और भतीजा हैं।