गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ना बंद किया जाए-ऐपवा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय!

*ऐपवा ने आरा प्रखंड मुख्यालय विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया!

ऐपवा नगर कमेटी की ओर से आरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया!यह प्रदर्शन खून चूसक स्मार्ट मीटर वापस लेने,सभी वृद्धावस्था पेंशन हर महीने 3 हजार रुपए देने,सभी गरीबों को 2 लाख रु.देने की गारंटी करने,अतिक्रमण के नाम पर गरीब के झोपड़ियों को उजाड़ना बंद करने,उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करने,माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने,बलात्कार-अत्याचार रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को जवाबदेह बनाने,महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग को लेकर आरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया!प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह एवं नगर अध्यक्ष शोभा मंडल ने कहा कि बिहार में गरीब मेहनतकश महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है बढ़ती महंगाई और कम आमदनी के कारण घर चलाने के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ता है बिहार में जीविका के जारी स्वयं सहायता समूह का गठन इसी नाम पर किया गया था यह महिलाओं को रोजगार होगा बिहार सरकार दावा करती है कि लगभग डेढ़ करोड़ महिलाएं इन समूह में जोड़ी गई है यह महिलाएं अपने घरेलू खर्च में से बचाकर हर सप्ताह ₹10-10 जमा करती है जिससे बिहार में हर साल अरबो रुपए जमा होता है लेकिन इससे महिलाओं को लाभ बहुत कम मिलता है और सरकार जीविका कैडर को मानदेय देने से लेकर अन्य सरकारी खर्च इसी पैसे से निकलवाती है और महिलाओं को अपने ही पैसे पर सूद भी देना पड़ता है क्योंकि महिलाओं को अपनी जरूरत के मुताबिक कर्ज सरकारी समूह से नहीं मिलता इन्हें माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के पास जाना पड़ता है और इन कंपनियों का जाल ऐसा है कि महिलाएं किसी से निकल नहीं पाती है!माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा मनमानी सूद पर सप्ताह वसूली के लिए महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है इन कंपनियों के दर से महिलाओं को आत्महत्या और घर छोड़कर पलायन जैसी घटना हो रही है लेकिन नीतीश मोदी सरकार की नीतियों के कारण इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों का मन भी और बढ़ता जा रहा है!आज आरा शहर के गरीबों को अतिक्रमण के नाम बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जा रहा है!जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ा नहीं जा सकता है लेकिन यह नीतीश कुमार की सरकार सुप्रीम कोर्ट के कानून को भी नहीं मान रही है!
प्रदर्शन को ऐपवा की नगर कमेटी सदस्य कलावती देवी,पुष्पा देवी,ज्ञान्ती देवी,सोनामती देवी,पूनम देवी,माधुरी देवी,शुभांति कुमारी ने संबोधित किया

Leave a Comment

और पढ़ें