रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय का 43 वां स्थापना दिवस समारोह जिला कार्यालय मुरली मनोहर पोखड़ा के समीप संगठन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार राउत के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर ठंड के इस मौसम में कम्बल और बच्चों के बीच कापी, पेन्सिल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन कुमार राउत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जरूरत मंदों के बीच संगठन से जुड़े सदस्यो द्वारा बढ़ चढ़कर कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि स्थापना काल से ही संगठन सामाजिक समरसता, हर वर्ग के लोगों को सहयोग एवं सावन माह में कावंरियों के बीच फल वितरण, भोजन, पानी बोतल,दवा, भक्तिमय जागरण ठहरने की व्यवस्था आदि का व्यवस्था करतीं हैं। हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह का पुनीत कार्य कर पुण्य के भागी बनना चाहिए।
मौक पर अशोक कुमार झा, ध्रुव प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद, रमेश कुमार चौधरी, बासुकी झा,दीपक कुमार, पवन कारक, मंन्टू प्रसाद,बुंलती ठाकुर,मोनू ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।