रिपोर्ट अनमोल कुमार
*पटना। गांधी मैदान स्थित खादी मॉल पटना एवं पी एंड टी चौक स्थित खादी मॉल मुज़फ़्फ़रपुर में सर्दियों के मद्देनजर विशेष विंटर कलेक्शन उपलब्ध करवाए गए है। इस कलेक्शन में ग्राहक ऊनी कपड़ों की विशाल रेंज की खरीदारी कर सकते हैं। दोनों खादी मॉल में ठंड विशेष कलेक्शन में सेमी-पश्मीना शॉल, ऊनी चादर, मफलर, पुरुषों और महिलाओं के लिए बंडी, ब्लेज़र, स्वेटर, जैकेट, टोपी, इनरवियर, मोज़े, ब्लैंकेट, पूजा आसन, वूलन दरी, रज़ाई आदि शामिल हैं, और इन सभी उत्पादों पर 30% की विशेष छूट दी जा रही है।
इसके अलावा, मॉल में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष खानपान सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है, जैसे घी, गुड़ के लड्डू, तीसी के लड्डू, तिलकुट आदि। ये सभी उत्पाद खादी संस्थाओं एवं ग्रामीण उद्योग के अंतर्गत तैयार किए गए हैं। इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि “खादी मॉल निरंतर राज्य के ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध कराता है, ताकि उन्हें स्वदेशी उत्पादों का लाभ मिल सके और स्थानीय कारीगरों तथा बुनकरों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्राप्त हो सके।खादी मॉल में सर्दियों को लेकर ठंड विशेष उत्पादों को उपलब्ध करवाया गया है।!
उन्होंने आगे कहा, ” मुजफ्फरपुर के वो ग्राहक जिन्हें खादी उत्पादों की खरीदारी करने के लिए पटना खादी मॉल का सफर तय करना पड़ता था, वे अब सीधे मुजफ्फरपुर खादी मॉल से सर्दियों की खरीदारी कर सकते हैं।”