रिपोर्ट- अमित कुमार
लालू यादव पर सम्राट चौधरी का हमला: “शरीर के साथ मानसिक रूप से भी बीमार, इलाज की जरूरत”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव को उन्होंने न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से बीमार बताया और ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री बनने की उम्मीदों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे “इंडिया” गठबंधन की नेता बनने लायक नहीं हैं।
बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “लालू यादव सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं। उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है।”
सम्राट चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “बंगाल में चुनाव आने वाला है, इसलिए ममता बनर्जी सक्रिय दिख रही हैं, लेकिन वे कहीं से भी इंडिया गठबंधन की नेता बनने योग्य नहीं हैं।”
उन्होंने इंडिया गठबंधन के 15 नेताओं की प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि इनमें से कोई भी नेता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है। उन्होंने कहा, “इनकी आपसी खींचतान और महत्वाकांक्षा ही इस गठबंधन को कमजोर करेगी।”
चौधरी के इन बयानों ने बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष ने उनके इस बयान को अशोभनीय बताते हुए उनकी आलोचना की है। वहीं, एनडीए नेताओं ने इसे गठबंधन की सटीक रणनीति करार दिया।
विश्लेषण:
सम्राट चौधरी का यह बयान एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच चल रही राजनीतिक जंग को और तेज कर सकता है। विधानसभा चुनावों के करीब आते ही दोनों पक्षों की बयानबाजी और तीखी होती जा रही है।