:- रवि शंकर अमित!
– बाढ़ अनुमंडल के मंडल उपकारा में क्षमता से अधिक बंदी है ,कई जगहों की दिवाले और छपर टूट रही है मानवाधिकार दल की जांच में मामले की हुई जानकारी। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बाढ़ मंडल कारा में तीन सदस्यीय दल के साथ अन्य सदस्यों ने जेल का निरीक्षण किया। बाढ़ व्यवहार न्यायालय के एडीजे 1 राजीव कुमार मानवाधिकार आयोग जांच दल के सदस्य ने बताया कि बंदियों से उनकी परेशानियों को पूछा कुछ बंदी आगे आ कर अपनी समस्या बताई।जेल में जगह की बहुत अभाव है क्षमता 168 बंदियों का है पर लगभग 280 बंदी रहते है।एडीजे 1ने बताया कि छोटे मोटे अपराध वाले कैदी यदि अपनी गलतियों को यानी गिल्टी मानते है तो उनपर कोर्ट विचार करेगी।तीन सदस्यों वाली टीम में sdjm सोनम विश्वास ने महिला बंदियों से मुलाकात कर हर वार्ड को देखा।जगह की कमी को देखते हुए नए जेल बनाने की जरूरत बताया।मानवाधिकार आयोग की टीम ने बंदियों के खान पान से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा।जांच करने के बाद सदस्यों ने संतुष्टि दिखाई।
बाइट _राजीव रंजन(एडीजे1)




