महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और दीक्षांत संबोधन देंगे। बता दें की यह कार्यक्रम छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करने और विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
दीक्षांत समारोह के दौरान दीक्षांत समारोह में कुल 433 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें पहली बार 47 पीएच.डी. डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जो हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” इस दौरान 40 स्वर्ण पदक भी मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे।
वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति संजय श्रीवास्तव ने कहा की यह दीक्षांत समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का उत्सव है बल्कि हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

बाइट :—–अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव,
बाइट :—–अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें