रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
जमुई के तीन अलग-अलग मामले में फरार चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टाउन थाना में SDPO ने दी जानकारी
एंकर –जमुइ पुलिस ने तीन अलग-अलग अपराधिक मामले का पर्दाफाश कर कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।साथ ही आधा दर्जन से अधिक बदमाशों की तालाश में जुटी हुई है।उक्त जानकारी बुधवार की शाम 5:00 बजे टाउन थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है।उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर डुंडो मोड़ के समीप मवेशी कारोबारी आफताब अंसारी से अपराधियों ने 1.36 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के लगमा बिठलपुर गांव निवासी दामोदर कुमार रावत उर्फ डीके रावत और चौड़ीहा गांव निवासी डिंपल कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी संगठित गिरोह के सदस्य हैं।और इस गिरोह के अन्य सात सदस्यों की तालाश जारी है। आगे उन्होंने बताया कि बीते 11 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के पद्मावत गांव निवासी सविता देवी से पिस्तौल के बल पर मंगलसूत्र और अन्य गहने लूट लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में नगर थाना के कल्याणपुर गांव निवासी राहुल राम को गिरफ्तार है।गिरफ्तार राहुल राम पर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं तथा उस पर अपहरण की साजिश रचने और आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज हैं ।आगे उन्होंने बताया कि नंगे थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष विभा देवी के पति सौदागर महतो से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इनकार करने पर बहादुर सिंह सहित अन्य अपराधियों ने पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और दस हजार रुपये छीन लिए थे। इस मामले में काकन गांव निवासी बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
वाइट -जमुई एसडीपीओ सतीश कुमार सुमन




