:- प्रमोद/सिवान
बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण
रामकुमारी सिन्हा के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित।
सीवान – जिले के दरौदा प्रखंड के कोडारी कला पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय डुमरी में स्वर्गीय रामकुमारी सिन्हा के तीसरी पुण्यतिथि पर सभी छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण रामकुमारी सिन्हा के पौत्र शिवम कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जो सरकारी स्कूल होते हैं। जिसमें गरीब के बच्चे पढ़ते हैं। और बच्चों के बीच जब पठन-पाठन सामग्री का वितरण होता है। तो इससे बच्चों का हौसला बुलंद होता है। वह आगे बढ़ने की इच्छा रखते है। सरकारी स्कूल में केवल कमजोर घर के बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए यह वितरण किये कि हमारे समाज के कमजोर घर के बच्चें पढ़ें और गांव तथा समाज का नाम रोशन करें। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रभारी विकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अपने देश के भविष्य आजकल के बच्चे ही हैं। अगर वह अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं, तो अपने देश का और मान सम्मान बढायेंगे।वही इस कार्य को देखकर ग्रामीणों ने कहा की यह बहुत नेक काम पौत्र के द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों को बैग, कॉपी, कलम ,पेंसिल , और बिस्किट इत्यादि चीजों को देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर अनूप सिंह, अमित सिंह, अशीत सिंह ,स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास श्रीवास्तव, शिक्षिका रितु कुमारी,विपुल सिंह ,मनोरंजन द्विवेदी, बिकी कुमार, विकेश कुमार, आदित्य सिंह, राजेश कुमार, आयुष सिंह, अश्वनी कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




